*लखनऊ- बड़ी खबर महिला हत्याकांड के बाद सरकार का बड़ा आदेश:*
यूपी के सभी ऑटो-ई रिक्शा ड्राइवर का वेरिफिकेशन होगा, सीएम ने पुलिस कमिश्नर को फटकारा
~~~~~~~~~~~~
लखनऊ में महिला की रेप के बाद हत्या को लेकर योगी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश के सभी ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों का वेरिफिकेशन कराया जाएगा। जिन ड्राइवर पर मुकदमे दर्ज हैं या अपराधी प्रवृत्ति के हैं, उन पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
रविवार शाम लॉ एंड ऑर्डर की मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, लखनऊ में आलमबाग में बस स्टैंड से महिला को अगवा कर हत्या किए जाने की घटना रोकी जा सकती थी। लेकिन पुलिस अलर्ट नहीं थी। न ही पहले की तरह ऑटो और ई-रिक्शा ड्राइवरों पर नजर रखी गई।
सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े 75 जिलों के SP-DM को चेतावनी दी। कहा, लखनऊ जैसी घटना दोबारा किसी भी सूरत में किसी भी जिले में नहीं होनी चाहिए।
*मीटिंग में योगी ने दिए 7 सख्त निर्देश*
रमजान का महीना चल रहा है। आने वाले दिनों में अलविदा जुमा, ईद और राम नवमी है। ऐसे में विशेष सतर्कता बरती जाए।
जिला प्रशासन के अफसरों से कहा, साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। श्रद्धालु किसी भी धर्म का हो, उसे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
अगले सप्ताह से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। मंदिरों की विशेष साफ सफाई और आसपास के इलाकों में साफ सफाई कराई जाए।
केंद्र सरकार के दस साल और प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर 25, 26 और 27 मार्च को तीन दिन का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाए। इसमें सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएं।
परंपरा के विरुद्ध कोई भी कार्य न किया जाए। अराजकता फैलाने वाले तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कड़ाई से पेश आएं।
पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और पीआरवी 112 एक्टिव रहे। सोशल मीडिया को लेकर अलर्ट रहें।
Author: The UP Bharat
THE UP BHARAT- is your favorite digital news platform, where you get not just news but reality, every big news of the country and the world, fast and accurate first. Politics, entertainment, sports, business,We bring to you every latest update related to culture, science, spirituality and technology, without any interruption. Our aim is to provide you with unbiased, reliable, interesting and correct news, so that you can get every small and big news at all times. Thanks to all our dear viewers









