नवरात्रि में पंचमी मां माहेश्वरी के दरबार में डीएम व एसपी ने मन्दिर में माथा टेका ओर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
हमीरपुर जनपद के सरीला क्षेत्र के भेंड़ी डाँडा गाँव में बेतवा नदी किनारे स्थित माँ माहेश्वरी मंदिर हजारो वर्ष पुराना है। जिसमे हजारो की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और बेतवा नदी में स्नान कर मंदिर में जल चढ़ाते है। चैत्र नवरात्रि के शुरू होते ही देवी मंदिर में मां माहेश्वरी के जयकारे गूंजने लगे।चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन मन्दिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रही। मंदिर परिसर में वार्षिक मेंला भी लगना शुरू हो गया है। उधर सरीला नगर के बड़ी माता मंदिर व कालिका देवी मंदिर में भी सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा है।
हमीरपुर मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर दूर सरीला तहसील क्षेत्र के भेड़ी डांडा गाँव के बेतवा नदी किनारे स्थित माँ माहेश्वरी मंदिर 52 सिद्ध शक्ति पीठो मे 22 वां सिद्ध शक्ति पीठ स्थान है। जहाँ चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस से पूर्णिमा तक विशाल मेला का आयोजन होता है। रामनवमी को जवारा व विशाल सांग यात्रा निकाली जाती है। रामनवमी को लाखों भक्तो की भीड़ उमड़ती है। गाँव के लोग बताते हैं कि यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना है। मन्दिर में चैत्र व शारदीय नवरात्रि में दूर दराज से बड़ी संख्या में भक्त पहुँच कर बेतवा नदी में स्नान कर महेश्वरी माता के दर्शन करते हैं और भक्तों की मन्नत पूरी होती है। रविवार सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। बड़ी संख्या में भक्तों ने नदी में स्नान कर महेश्वरी माता के दर्शन करने का सिलसिला दिनभर चलता रहा।उधर सरीला नगर के बड़ी माता मंदिर एवं कालिका देवी मन्दिर में भी भक्तों की भीड़ रही। माँ महेश्वरी मेला विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले में दुकानदारों को पानी, बिजली, साफ-सफाई व सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। जगह जगह सी सी कैमरे लगाए गए हैं।दूर दराज से आये दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को सजाने में जुटे है। मां माहेश्वरी देवी विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि मंदिर परिसर में नौ दिन तक कन्या भोज व हवन पूजन निरंतर चलता रहता है।
डीएम घनश्याम मीणा व डॉ 0 दीक्षा शर्मा एसपी ने माथा टेका इसके बाद रामनवमी को विशाल जवारा व सांग यात्रा व मेला की व्यवस्था तैयारियों को परखा।डीएम व एसपी ने मंदिर परिसर में सभी सर्किल के जरिया जलालपुर,चिकासी एसडीएम बलराम गुप्ता सीओ राजकुमार पाण्डेयव तहसीलदार राम मोहन कुशवाहा के साथ मीटिंग ली जिसमे ।मौके पर कि में जिसमें लाखों भक्तो की भीड़ उमड़ती है। भीड़ को देखते हुए मेंले में सुरक्षा व्यवस्था हेतु पीएसी बल,फायर ब्रिगेड व सर्किल एवं थाना जलालपुर पुलिस को लगाया गया है। रविवार को एसडीएम बलराम गुप्ता व सीओ एवं थानाध्यक्ष जलालपुर ब्रजमोहन ने मंदिर व मेला परिसर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में मेला व मन्दिर समिति के सदस्यों से वार्ता कर बैरियर, मेला पार्किंग,पानी, लाइट, सीसीटीवी कैमरो सहित अन्य जानकारी ली और सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये है। और मेला सुरक्षा व्यवस्था दिशा निर्देश दिए । मेला समिति अध्यक्ष हरिकिशन द्विवेदी धीरज सिंह ,ग्राम प्रधान भेड़ी इसकी जानकारी माँ महेश्वरी देवी विकास समिति अध्यक्ष अरुण कुमार द्विवेदी ने दी।
Author: The UP Bharat
THE UP BHARAT- is your favorite digital news platform, where you get not just news but reality, every big news of the country and the world, fast and accurate first. Politics, entertainment, sports, business,We bring to you every latest update related to culture, science, spirituality and technology, without any interruption. Our aim is to provide you with unbiased, reliable, interesting and correct news, so that you can get every small and big news at all times. Thanks to all our dear viewers








